सिराथू: सम्भूई गाँव के पास रामगंगा नहर में अनियंत्रित पिकअप पलटी, दो लोग हुए घायल
सिराथू इलाके के सम्भूई गाँव के पास रामगंगा नहर में गुरुवार शाम एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है।घटना में पिकअप सवार दो लोग घायल हुए हैं।बताया जाता है एक व्यक्ति काफी देर तक पलटी पड़ी पिकअप में फंसा रहा है।और एक व्यक्ति बाहर तड़प रहा था।वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने फंसे हुए व्यक्ति को निकाला है।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।