पिछोर: पिछोर नगर के डाक बंगला चौराहे पर लगा जाम, आवागमन में हुई परेशानी, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
पिछोर नगर के डाक बंगला चौराहे पर आज रविवार को शाम लगभग 5:30 बजे लगा जाम।आने जाने वाले वाहनों को हुई परेशानी।मैंन सड़क पर सब्जी एवं फलों के ठेले एवं दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सामान रखने से एवं ग्राहकों के वाहन खड़ा करवाने की वजह से जाम लगने की स्थिति सामने आ रही।जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।राहगीर एवं वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा