फतुहा: धोवापुल के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक-युवती घायल
Fatwah, Patna | Nov 18, 2025 धोवापुल के पास ट्रैक में बाइक में टक्कर मार दी है। जिससे बाइक पर सवार युवक-युवती घायल हो गया है। घायल युवक-युवती को फतुहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। युवक हिलसा थाना के लक्ष्मी बीघा गांव निवासी आदित्य कुमार है। जबकि युवती नगरनौसा थाना क्षेत्र के 18 वर्षीय प्रीति कुमारी है। दोनों घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है।