सरधना: कस्बा खिवाई में राशन घोटाला, दलित महिला के नाम दुकान, गुंडा तत्व बांट रहे राशन, कार्डधारी को दे रहे कम राशन
सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में सरकारी राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह सवालों के घेरे में आ गई है। कस्बे में मीरा (SC) के नाम से आवंटित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, मनमानी और उपभोक्ताओं के शोषण के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय कार्डधारकों ने आरोप लगाया है कि राशन दुकान संचालिका दबंगों द्वारा राशन वितरण करा रही है