जोशीमठ: हेमकुंड यात्रा मार्ग में बर्फ और ग्लेशियर हटाने का काम अंतिम चरण में पहुंचा, 4 किलोमीटर तक बर्फ काटकर रास्ता हुआ तैयार
हेमकुंड यात्रा मार्ग में बर्फ और ग्लेशियर हटाकर रास्ता बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेना और सेवादारों की टीम ने 4 किलोमीटर तक बर्फ और ग्लेशियर काटकर रास्ता तैयार कर दिया है। अब मात्र 1 किलोमीटर का दायरा शेष है जिसमें मौजूद बर्फ और ग्लेशियर को काटने के बाद यह टीम हेमकुंड साहब पहुंच जाएगी। आगामी 25 में से हेमकुंड की यात्रा शुरू होने जा रही है।