पिछोर: ग्राम चिन्नौदी में श्रीमद् संगीतमय भागवत कथा के दौरान कृष्ण जन्म कथा संपन्न
पिछोर क्षेत्र के ग्राम चिन्नोदी में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन के दौरान आज रविवार को शाम लगभग 5:00 बजे कृष्ण जन्म की कथा हुई संपन्न। जानकारी के अनुसार 51 सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का भी आयोजन ग्राम के श्री श्री 1008 बाबा जू महाराज मंदिर पर आयोजन किया जा रहा है।सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने और पुरुष कथा में सम्मिलित हुए।