सुरेंद्र आईटीआई माधुरी द्वारा आयोजित तारापुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 में आज दो मुकाबला खेले गए. पहले लीग मुकाबला विक्ट्री वॉरियर्स और प्रिंस 11 के बीच खेला गया. जिसमें प्रिंस 11 ने जीत दर्ज की. वही टीएमसी और देसी डायमंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया. जिसमें देसी डायमंड ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली.