सेंधवा राजगढ़ ग्राम में महिला ने पी ली कीटनाशक, इलाज के दौरान तोड़ा दम सेंधवा ग्राम पंचायत राजगढ़ में अज्ञात कारणों से एक महिला ने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली, जिससे उसकी जान चली गई। भूरी बाई (पति इस्तर, उम्र 60 वर्ष), निवासी ग्राम राजगढ़, ने फसल में डालने वाली कीटनाशक पी ली।