बाबैन: लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए हथियार थाने में जमा करवांए : दिनेश सिंह
बाबैन थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार सहिता लागू हो चुकी है बाबैन क्षेत्र में जिस भी व्यक्ति के पास हथियार है वह बाबैन थाने या गन हाऊस में जमा करवाए। बाबैन थाना प्रभारी दिनेश सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बाबैन क्षेत्र में सभी लाईसैंस धारक अपने हथियार जमा करवाए।