शाहजहांपुर टोल प्लाजा से टोल बचाकर शाहजहांपुर कस्बे के बीच से होते हुए फौलादपुर,ईश्वरीसिंहपुरा होकर भारी वाहनों निकल रहे हैं। भारी वाहनों को रोकने को लेकर युवाओं ने फौलादपुर बस स्टैंड धरने पर बैठ गए।जिससे लंबा जाम लग गया। मौके पर शाहजहांपुर पुलिस पहुंचकर युवाओं से समाधान निकालने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया गया और जाम को खुलवाया गया।