बरहेट: बरहेट बाजार में बिजली बिल बकाया होने पर सात उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया
गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र बरहेट के विद्युत कर्मियों ने बरहेट बाजार में विद्युत बिल का बकाया होने के कारण विद्युत उपभोक्ता प्रेमचंद साह,अशोक कुमार गुप्ता,अनीता देवी, कमलेश साह, मोहम्मद शहीद, राजीव डोकनिया और उज्जवल स्वर्णकार का विद्युत कनेक्शन काटा। कनेक्शन काटने में विद्युत कर्मी प्रकाश कुमार महतो, वीरेन साह, राजू साह, दिनेश ठाकुर और शोएब अंसारी शामिल थे।