मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बेनीराम कटरा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं भंडारे के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी एवं निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे!