कुडगांव स्टैंड पर पर पड़े हुए मोबाइल को थाना अधिकारी मंजू फौजदार ने उसके मालिक को लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया है।थाना अधिकारी मंजू फौजदार नहीं रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि कुड़गांव में स्टैंड पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला था।जांच कर पर मोबाईल के असली मालिक राजीव पुत्र बत्ती लाल वैष्णव निवासी गुनेसरा का पता चला।जिसे थाने पर बुलाया और मोबाइल को लौटा दिया।