महाराजगंज: पनियरा कस्बे में 33 केवीए भूमिगत केबल बिछाने का कार्य जारी है
पनियरा कस्बे में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने हेतु 33 केवीए भूमिगत केबल डालने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने निरीक्षण कर बताया कि यह लाइन मुजुरी पावर हाउस से ली जाएगी, जिससे पनियरा की मुख्य लाइन में खराबी होने पर भी मुजुरी रूट से बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। परियोजना से क्षेत्रवासियों को बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी।