अंतागढ़ में आज हिंदू संस्कृति धर्म राष्ट्र के गौरव सम्मान संरक्षण के प्रयास में हिंदू समागम कार्यक्रम का आयोजन मां आमानुंदीन शीतला माता मंदिर प्रांगण अंतागढ़ में किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में कुंवर राज बहादुर राणा पहुंचे हुए थे।इन्होंने हिंदुओं में एकता परस्पर एकजुट होकर रहने की बात सुंदर उदाहरण समेत बताया।