मानपुर: नन्हे नर गज की किलकारियों से गूंजा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व,60वर्षीय हथनी अनारकली ने आमा नाला कैंप में दिया बच्चे को जन्म।
Manpur, Umaria | May 16, 2024 अपने बाघों के लिए दुनिया भर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आमा नाला कैंप में कल यहां की60वर्षीय हथनी अनारकली ने एक नर बच्चों को जन्म दिया है यहां के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह6:15पर हथनी द्वारा एक नर गज को जन्म दिया है जिसकी निगरानीBTRकी टीम और डॉक्टर्स द्वारा की जा रही है वहीं यहां का मशहूर हाथी गौतम भी सुरक्षा हेतु तैनात किया गयाहै।