पानीपत: पानीपत में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान नहीं हो पाई, कोई दस्तावेज़ भी नहीं मिला
पानीपत के रिफाइनरी पुल के पास शनिवार देर रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ट्रेन के लोको पायलट ने घटना को देखते ही तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद जीआरपी और रेलवे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही जीआरपी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को रेल ट्रैक से सुरक्षित हटाकर अपने कब्जे में लिया।