बाली के रेहान रजा व उनकी टीम द्वारा तमिलनाडु में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एंव AICTE नई दिल्ली के सयुक्त तत्वाधान में स्मार्ट इंडिया हेकेथोन हार्ड वेयर संस्करण का ग्रेड फिनाले मे उदयपुर की गीतांजलि टीम का बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर टीम के नेतृत्व करने वाले बाली निवासी रेहान रजा व उनकी टीम को डेढ़ लाख की राशि से पुरुस्कार रूप में दिए गए