रानिया: पुलिस ने जोधपुरिया क्षेत्र से एक व्यक्ति को 2 किलो 101 ग्राम चूरापोस्त के साथ किया गिरफ्तार
Rania, Sirsa | Nov 23, 2025 पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव जोधपुरिया क्षेत्र से एक व्यक्ति को 2 किलो 102 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। रविवार शाम 4 बजे के दौरान एबीवीटी स्टाफ सिरसा प्रभारी गुरमेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान जोधपुरिया की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जोधपुरिया कॉलेज के सामने से एक व्यक्ति अपने हाथों में थैला लेकर आता दिखाई दियाl