करण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 दिसंबर 2025 को उनके घर नसीबपुर, नारनौल निवासी निकिता उनकी बेटी सुधा से मिलने आई हुई थी। दोनों आपस में सहेलियां थीं। शाम वह अपनी बेटी सुधा और उसकी सहेली निकिता को लेकर 148-बी सड़क से नारनौल की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनका भतीजा सुधीर भी उसी सड़क से गुजर रहा था।