फलौदी: फलोदी नागौर राजमार्ग 19 पर श्री लक्ष्मण नगर से चाडी के बीच हुआ हादसा
फलोदी नागौर राजमार्ग 19 पर श्री लक्ष्मण नगर से चाडी के बीच सोमवार 9.35 पर मोहन राम पुत्र जोगाराम निवासी सियोल नगर अपनी फोर्चुनर वाहन लेकर घर से चाडी जा रहा था चाडी से पहले गाड़ी अनिंयत्रित होकर मांगीलाल पुत्र मेहरा राम की होटल की दिवार से टकराने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई ।