बुढ़नपुर: अतरौलिया के लालापट्टी गांव में कानपुर में ड्यूटी पर तैनात फौजी की हृदय गति रुकने से मौत, अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ
आजमगढ़ जिले के लालापट्टी गांव मे कानपुर मे तैनात फ़ौजी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. आज शुक्रवार को 11 बजे गार्ड आफ अनार के साथ सलामी दी गई साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार अम्बेडकर नगर के कमहरिया घाट पर कर दिया गया वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है अभी 2026 मे सेवानिवृत होना था