सागवाड़ा: सरोदा पुलिस और आबकारी ने नया टापरा में 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर एक को किया गिरफ्तार
सरोदा पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा सरोदा थाना क्षेत्र के नया टापरा में 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । राहुल पिता अरविंद मकवाना निवासी नया टापरा को गिरफ्तार किया गया । कार्रवाई में कांतिलाल एएसआई आबकारी, महेश कुमार हेड कांस्टेबल ,जगदीश कांस्टेबल शामिल रहे।