घरौंडा: घरौंडा मंडी में गेहूं में नमी की ज्यादा मात्रा बनी परचेज में रोडा
गेहूं में ज्यादा मोश्चर खरीद एजेंसियों के लिए समस्या पैदा कर रहा है। बुधवार तक घरौंडा की नई अनाज मंडी में 15 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं की अावक हो चुकी है लेकिन खरीद एजेंसियां सिर्फ 2400 क्विंटल गेहूं की परचेज ही कर पाई है। नमी की मात्रा कम करने के लिए पूरी मंडी में गेहूं की ढेरियों को फैलाया हुआ है। ऐसे में कुछ प्वाइंट तक तो मोश्चर कम हो जाता है।