अंजड़: अंजड़ में परिंदा क्रिकेट स्पर्धा का 23 से 28 दिसंबर तक होगा आयोजन, तैयारियां अंतिम चरण में
Anjad, Barwani | Dec 21, 2025 बड़वानी अखिल भारतीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा 23 से 28 दिसंबर तक अंजड नगर के कालेज मैदान में आयोजित होगी। दरअसल परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट स्पर्धा का नाम सांसद ट्रॉफी रखा गया है, जिसके प्रायोजक खरगौन-बड़वानी लोकसभा के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल हैं। आकर्षक इनामों में प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख और द्वितीय पुरस्कार ₹51000 हजार है।