रायपुर क्षेत्र के डावल गांव में शुक्रवार को शाम पांच (5:00) बजे किसान राजेन्द्र सिंह झाला के खेत पर कृषि अधिकारियों की देख-रेख में मशरूम की खेती की शुरुआत हुई। किसान राजेन्द्रसिंह झाला ने बताया कि झालावाड़ जिले में यह पहला मौका है कि डावल के कल्याण वर्मी कंपोस्ट पर कृषि अधिकारियों की देखरेख में मशरूम की खेती शुरू की गई है।