सूरतगढ़ के कुछ वार्डों मे पिछले करीब 5 दिन से लोगों के घरों मे पूरे प्रेशर से पेयजल नहीं आ रहा था। लगातार समस्या बनी रहने पर लोगो ने इसकी शिकायत की। जिस पर कार्मिको ने 2 दिन तक इसकी खोजबीन की। आखिरकार फॉल्ट हनुमानगढ़ फोरलेन रोड पर STP के आगे मिला। जहां किसी ने बीते दिनो ईंट पत्थरों के मलबे का पाइपलाइन के ऊपर ढेर लगा दिया। मंगलवार को पाइप लाइन को दुरुस्त किया