डोमचांच: कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर रायडीह मोड़ के पास ट्रक ने यात्री टेम्पू को मारी टक्कर
डोमचांच (कोडरमा): थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा - गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित रायडीह मोड़ मे ट्रक और यात्री से भरा टेम्पू की टक्कर से टेम्पू चालक समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलों की पहचान (1) गौरा कुमारी उम्र 26 वर्ष पति रवि रंजन ग्राम सतडीहा (सरमाटांड़), थाना जयनगर, (2) करण कुमार उम्र 14 वर्ष पिता नंदकिशोर दास ग्राम शिवसागर, थाना डोमचांच, (3) टेम्पू