27 जुलाई 2024 को लार के बरडीहा दलपत स्थित रघुवीर बाबा स्थान पर एक युवक का शव मिला था ।इस मामले में उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी थी, मुकदमा दर्ज हुआ था ।पुलिस जांच में दो लोगों के नाम प्रकाश में आए ।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह 10:00 बजे घारी गांव के पास से ईट भट्ठा के करीब दोनों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई में जुड़ गयी।