सिरसागंज: ब्लॉक मदनपुर परिसर में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में सचिवों ने किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की
सिरसागंज क्षेत्र में मदनपुर विकास खण्ड कार्यालय पर सोमवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किये जाने के विरोध में आकोश प्रकट किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर मांग की कि इस प्रणाली पर पुनर्विचार कर इसे स्थगित किया जाये। समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।