द्वारका: उत्तम नगर: पवन शर्मा बोले- 12 सीटों पर उपचुनाव, 9 हमारी खाली, फिर भी दिल्ली में बीजेपी कर रही विकास!
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए 20 नवंबर गुरुवार की दोपहर 1 बजे विधायक पवन शर्मा ने कहा, की एमसीडी उपचुनाव 12 सीटों के लिए हैं। इनमें 9 सीटें बीजेपी की खाली हुई हैं और 4 सीटें दूसरी पार्टियों की। पिछले आठ महीनों से बीजेपी पूरे दिल्ली में तेजी से विकास कार्य कर रही है। आइए सुनते है विस्तार में क्या कुछ कहा विधायक ने....