मछोड़: सल्ट विधायक महेश जीना ने मिझौडा में जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने सल्ट विधायक महेश जीना का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सल्ट विधायक महेश जीना ने मिझौडा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।