सागवाड़ा: सरोदा पुलिस ने पादरडी बड़ी में 3000 हजार लीटर महुआ वाश को किया नष्ट
सरोदा पुलिस ने गठित टीम के द्वारा सरोदा थाना क्षेत्र के पादरडी र बड़ी में माही नदी के किनारे नाले के पास अवैध हुआ वाश मटको में भरा हुआ था । जो 3000 लीटर था ,मौके पर सरोदा पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए नष्ट किया गया । करवाई करने वाली टीम में शामिल त्रिलोकपाल सिंह हेड कांस्टेबल ,नागेंद्र सिंह कांस्टेबल सहित पुलिस करवाई शामिल रहे।