RSS के शताब्दी वर्ष के चलते पूरे भारत मे जगह-जगह विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मोड़ी मण्डल में 11 जनवरी रविवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। इसको लेकर गुरुवार की दोपहर 3 बजे मोडी मंडल के ग्राम मेहंदी, जाखली, जाख, लोंगड़ी, रिछडीया, बाजना, मोखमपुरा में घर घर संपर्क करके पीले चावल बांटकर कर के निमंत्रण देकर सम्मेलन को सफक बनाने की अपील की