सिवनी: कॉलोनी में दिखा कोबरा सांप, दहशत में लोग, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Seoni, Seoni | Nov 23, 2025 राजपूत कॉलोनी अरुणाचल पब्लिक स्कूल के पास कोबरा सांप दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। नागरिकों से इसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र प्रवीण तिवारी दी.जिस पर सर्प मित्र ने विषैले कोबरा सर्प को सावधानी पूर्वक पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।