सिहोरा तहसील के अंतर्गत आने वाले एन.एच. 7 गोसलपुर से खजुरी घुटना मार्ग मे खनिज पदार्थ लोडकर ढोने मे लगे बड़े वाहनों हाईवो की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत खजुरी की सरपंच श्रीमती रेशमा वंशकार सहित अनेक ग्राम वासियों ने लिखित मांग पत्र गोसलपुर थाना प्रभारी गाजाबती पुसाम सौपकर बताया की इस सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है।