सौसर: सौसर तहसील में 20 दिनों से HP गैस सिलेंडर नहीं मिलने से लोग परेशान, उपभोक्ताओं की लगी लंबी लाइन
20 दिनों से नहीं मिल रहा HP गैस सिलेंडर सौसर तहसील में हर जगह लोगों की लंबी लाइन हजारों उपभोक्ता परेशान पिछले 20 दिनों से अधिक समय से एचपी गैस सिलेंडर की आपूर्ति बाधित है। इससे करीब 5 हजार से अधिक गैस उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं को सिलेंडर पाने के लिए हर दिन लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है।नाहर गैस एजेंसी, पांढुर्णा के मैनेजर देवीदास रेवतकर ने आज