अंजड से आज एक अद्भुत और प्रेरणादायी खबर सामने आई है जहाँ एक नवविवाहित युवा दंपत्ति ने 10 दिनों बाद तो दुसरे जोडे ने अपनी शादी के 7 महिने बाद आधुनिक दौर की भोगवादी सोच से हटकर त्याग और तपस्या के रास्ते को चुना है। जिसमें शिवम ओर रोशनी यादव ने तो अपनी शादी के सिर्फ 10 दिनों बाद यह नवविवाहित युवा दंपत्ति जोडा नर्मदा परिक्रमा की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले है।