मोहनिया: चांदनी हत्याकांड मामले का अब तक नहीं हुआ उद्वेदन, डर के साए में जी रहे परिजन, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
Mohania, Kaimur | Nov 21, 2025 मोहनिया के बरेज विद्यालय के सामने एनएच किनारे 27 सितंबर को प्रजापति मिश्रा की 30वर्षीय पत्नी चांदनी देवी लापता हुई थी जिनका शव 29सितंबर को घर के छत पर बरामद हुआ था हत्या कर बोरी में ठूंस कर रखा गया था,परिजन उस घर में डर के साए में जी रहे हैं।मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार की सुबह 10:40AM पर कहा कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है,काम चल रहा है।