लालकुऑ: ग्राम दौलिया डी-क्लास की निवासी महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज और मारपीट के आरोप लगाए
ग्राम दौलिया डी-क्लास निवासी महिला मायके वालों के साथ कोतवाली पहुंची। जहाँ पर महिला ने पति एवं ससुरालयों पर दहेज के खातिर प्रताड़ित करते हुए घर से धक्के मार कर निकाल देने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष को कोतवाली बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई।