जगदीशपुर: स्मार्ट सिटी में शीतलहर का डबल अटैक, सबौर में पारा 4.6 डिग्री तक पहुंचा, कोहरे से जनजीवन प्रभावित
जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है मंगलवार को जहां दिन भर खुला आसमान और खिली धूप ने लोगों को राहत दी वहीं बुधवार की सुबह सिल्क सिटी भागलपुर घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटे नजर आई सीत लहर के बढ़ते प्रभाव से ठंड ने लोगों की हाड़ कंपाने और आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा सबौर में ठंड ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुस