अनूपपुर: शराब पीकर गाड़ी चलाओगे, तो सीधे यमपुरी की सैर करोगे!
“शराब + स्टीयरिंग = सीधा यमपुरी सैरिंग!” यातायात विभाग ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे वीडियो जारी कर यह कड़ा संदेश दिया। विभाग ने बताया कि नशे में वाहन चलाना सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह है, इसलिए ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी,यातायात विभाग ने अपील की है कि वाहन चालक नशा कर स्टीयरिंग न संभालें, वरना जान जोखिम में पड़ सकती है और कानून