गुरुआ: नया पुल-नई सड़क फिर भी फेल! भारी वाहनों के दबाव से अइला गांव में होम नाला फटा <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Gurua, Gaya | Jan 15, 2026 गुरुआ प्रखंड के अइला गांव से गुजरने वाली नवनिर्मित सड़क और नए पुल कंस्ट्रक्शन द्वारा लगाए गए वाहनों के दबाव को झेल नहीं सके। सड़क पर भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण दोनों पुलों के होम नाला (पाइप लाइन) में दरार आ गई, जिससे नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग ने पिच हटाकर नाला की मरम्मत कराने के बजाय ऊपर से पिच डालकर एवं नाल