नूरपुर: नूरपुर पुलिस ने डिफेंस रोड पर दो लोगों से 2.24 ग्राम हेरोइन पकड़ी, एक खुशिनगर और दूसरा नूरपुर से संबंधित, मामला दर्ज
नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से 2.24gm हेरोइन बरामद की।SP नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने प्रेसनोट के माध्यम से सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने डिफेंस रॉड के पास दो आरोपियों एक खुशिनगर और एक नूरपुर शहर से सम्बंध रखने वाले से यह खेप बरामद की है।दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।