ज्यौरामौरा ग्राम के पास कार ने बाइक सबार दम्पति को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए पृथ्वीपुर-थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा के पास पृथ्वीपुर टीकमगढ मार्ग पर कार ने बाइक सवार दम्पति को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो घायल हो गये। भेलसा ग्राम निवासी ज्ञानेश पिता आशाराम रजक ने पृथ्वीपुर थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है ।