सुगौली: सुगौली में जद यू के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई, पंचायत स्तरीय सदस्यों को नामित करने पर बनी सहमति
सुगौली में जद यू के पार्टी कार्यकर्ताओं की रविवार को बारह बजे हुई बैठक। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। साथ हीं प्रत्येक पंचायतों से दस लोगों के संगठन बनाने की बात की गई। वर्तमान सरकार में विश्वास जताते हुए पार्टी की क्रिया-कलापों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।