पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज-लहसुन के दाम गिरे, ₹800-950 प्रति क्विंटल बिकी, किसानों को नुकसान की आशंका
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मंडी में प्याज की आवक 8000 कट्टे रही, जबकि लहसुन की आवक 2500 कट्टे दर्ज की गई। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार द्वारा मंगलवार शाम 5 बजे जारी भाव सूची के अनुसार।