महेशपुर: महेशपुर प्रखंड में दिसंबर से ही पिकनिक का दौर शुरू
दिसंबर माह से ही महेशपुर प्रखंड के फोटकाडांगा पहाड़, पीर पहाड़ भौरीकोचा समेत अन्य पिकनिक स्पॉट गुलजार होने लगा हैं. वही रविवार को बंगाली समुदाय के लोग व कई युवकों ने फोटकाडांगा पहाड़ में पिकनिक मनाने पहुंचे. पिकनिक मनाने आये परिवार व युवकों की टोली ने जमकर मस्ती की. वहीं पिकनिक मनाने आये नरोउत्तम घोष, रोहित रविदास, राज, गौतम घोष, आयुष भगत सहित अन्य ने बताया