बैतूल घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल नागपुर फोरलेन पर भीषण हादसा हो गया जिससे करीब तीन किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था घटना सापना डेम के आगे मदानी ढाना के पास की है रात दस बजे के करीब एक ट्रेक्टर जिसमे गन्ने से भरी ट्राली शुगर फैक्ट्री आ रही थी अचानक ट्राली पलट गई जिससे पीछे आ रहा एक ट्रक भी ट्राली मे आ घुसा इतने में पीछे एक्सप्लोसिव वेन टकराई