आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित बड़लीया खुर्द गांव में खेतों में मक्का बुवाई करने के दौरान किसान पर जंगली सूअर ने किया हमला, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि राजु पुत्र वालीया निवासी बड़लीया खुर्द का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।